अंताक्षरी भारतीय उपमहाद्वीप में खेला जाता
है, मुख्य रूप से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में। यह शब्द दो संस्कृत शब्दों
"अंत" और "अक्षर" से बना है जिसका अर्थ है वर्णमाला का आरंभ
और अंत। अंताक्षरी (अंत+अक्षरी) प्राचीन काल से चला
आता स्मरणशक्ति का परिचायक एक खेल जिसमें कहे हुए श्लोक या पद्य के अंतिम अक्षर को
लेकर दूसरा व्यक्ति उसी अक्षर से आरंभ होने वाला श्लोक या पद्य कहता है, जिसके उत्तर में फिर पहला व्यक्ति दूसरे के
कहे श्लोक या पद्य के अंतिम अक्षर से आरंभ होने वाला श्लोक या पद्य कहता है। इसी
प्रकार यह खेल चलता है और जब अपेक्षित व्यक्ति की स्मरण शक्ति जवाब दे जाती है और
उससे पद्यमय उत्तर नहीं बन पाता तब उसकी हार मान ली जाती है। विद्यार्थियों में यह
आज भी प्रचलित है पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय कोप्पल में भी समय-2 पर इसका आयोजन करवाया जाता है। यह हिंदी
श्लोक और अंग्रेजी शब्द में आयोजित करवाई गई। इससे बच्चों में पढ़ने की जिज्ञाषा
होती है। तथा स्मरण शक्ति तेज़ होती है
No comments:
Post a Comment